लखनऊःयूपी एटीएस के कमांडो ने हेडक्वार्टर में खुद को गोली से उड़ाया

कमांडो की मौत के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

0 240

लखनऊ — यूपी एटीएस के कमांडो बृजेश कुमार यादव ने मंगलवार को एटीएस मुख्‍यालय में ही अपनी सर्विस पिस्टल से दाईं कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आज सुबह बृजेश कुमार यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में गोरखपुर जाना था.

इसी बीच उसने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली. एटीएस कमांडो की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Related News
1 of 1,924

बता दें कि वारदात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एटीएस मुख्यालय की है. दरअसल गोरखपुर के मूल निवासी बृजेश कुमार यादव यूपी एटीएस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. मंगलवार सुबह बृजेश कुमार यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में गोरखपुर जाना था. इससे पहले ही उन्‍होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली.

आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह की वजह बताई जा रही है. वहीं, पत्नी से कहासुनी की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले यूपी एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश साहनी ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...