दिल्ली से यूपी में प्रवेश को मंजूरी, पर नोएडा ने कहा- नहीं घुसने देंगे, जानें क्या है वजह

0 175

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली से लोगों को नोएडा और गाज़ियाबाद में घुसने की अनुमति (entry) देने के कुछ ही घंटे बाद नोएडा प्रशासन ने अब इस पर रोक लगा दी है। इसने साफ़ तौर पर कह दिया कि दिल्ली से लोगों को नोएडा में घुसने (entry) नहीं दिया जाएगा और पहले जैसी ही स्थिति बरकरार रहेगी।

यह भी पढ़ें-नेपाल ने जारी किया अपना नया नक्शा तो भारत में मच गया कोहराम, जानें वजह…

नोएडा प्रशासन का बड़ा फैसला…

नोएडा प्रशासन का यह फ़ैसला उस संदर्भ में है जब लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी किए गए निर्देश में राज्य सरकार ने कहा है कि शहर में प्रवेश (entry) करने देने का अधिकार ज़िले के अधिकारियों के पास होगा। हालाँकि, राज्य सरकार ने भी यह साफ़ किया था कि दिल्ली के हॉटस्पॉट में रहने वाले लोगों को दिल्ली गाज़ियाबाद में घुसने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कल यानी सोमवार को ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया था। इसके अलावा दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) पर भी वाहनों की रफ़्तार बेहद धीमी रही थी।

दबंग कोटेदार ने प्रधान के परिजनों पर किया हमला, पूरे गांव में मचा दी तबाही, 10 घायल

Related News
1 of 1,881
ख़ुद कलर कोडिंग तय करें राज्य..

योगी सरकार ने सोमवार को ही राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ताज़ा निर्देश जारी किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 4.0 लागू किया गया है और इसके साथ ही राज्यों को कई तरह की छूट दी गई है। राज्य सरकारों को यह छूट दी गई है कि वे ख़ुद कलर कोडिंग तय करें, यानी कौन क्षेत्र किस ज़ोन में होगा-रेड, ऑरेंज या ग्रीन में, इसका फ़ैसला राज्य करें। केंद्र ने बसें और दूसरे वाहन चलाने की भी छूट दी है।

अंतर्राज्यीय यात्रा की अनुमति नहीं

केंद्र के इसी फ़ैसले के अनुसार राज्य सरकार ने सोमवार को राज्य भर के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि बस या दूसरे निजी वाहनों से अंतरराज्यीय यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा दो लोगों को बैठने की इजाजत दी गई है। मॉल को छोड़कर सभी दुकानों को अलग-अलग दिनों में रोटेशन के आधार पर खोलने की इजाजत दी गई है और इसका शेड्यूल करने की ज़िम्मेदारी ज़िला मजिस्ट्रेट की दी गई है। सब्ज़ी बाज़ार खुदरा खरीदारों के लिए सुबह 6 से 9 बजे तक ही खुलेगा।

ये भी पढ़ें..1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग शुरू, इन्हें मिलेगी छूट…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...