DGP समेत ये 9 IPS अफसर आज होंगे रिटायर, जानें कौन होंगे यूपी के नए डीजीपी
उत्तर प्रदेश के DGP हितेश चंद्र अवस्थी समेत आज कुल 21 पुलिस अफसर रिटायर हो रहे हैं. इनमें 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर शामिल हैं. 21 पुलिस अफसरों में यूपी काडर और प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..हैवानियतः दो युवकों ने मजदूर के गुप्तांग में डाला एयर कम्प्रेसर पाइप, फटीं आंतें…
रिटायर होने वाले आईपीएस अफसरों में 2 डीजी रैंक, 2 आईजी रैंक, 3 डीआईजी रैंक और 2 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं. इसी के साथ आज नए डीजीपी का भी ऐलान किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यूपी के संभावित DGP की लिस्ट मुकुल गोयल का नाम सबसे आगे है.
9 IPS और 12 PCS अफसर शामिल
बता दें कि डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और उनके बैच मेट अरुण कुमार के अलावा आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, DGP पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और निलंबित डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे शामिल हैं।
पीपीएस रैंक में 12 अधिकारी रिटायर होंगे
ये भी पढ़ें..सपा का इन तीन जिलों में हो गया ‘खेल’, BJP की बिछाई गोटियों में फसी SP
इसके अलावा एसपी रैंक के अधिकारी माधव प्रसाद वर्मा और वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। प्रांतीय पुलिस सेवा के जो अधिकारी रिटायर हो रहे हैं उसमें एएसपी हर दयाल सिंह, डीएसपी अरुण कुमार, माजिद अब्सार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, राम बिलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)