यूपीः 859 ग्राम प्रधान ऑनलाइन लेंगे शपथ…
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद गोरखपुर में 859 ग्राम प्रधान ऑनलाइन शपथ लेंगे. उनके साथ ग्राम पंचायत सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ लेने के साथ ही ग्राम पंचायतों का गठन भी हो जाएगा. वहीं जिले में 435 ग्राम पंचायतों का गठन फिलहाल नहीं हो सकेगा.
ये भी पढ़ें..लड़की का अपहरण कर चार बदमाशों ने पार की दरिंदगी की सारी हदें,गिड़गिड़ाती रही युवती…
इनमें से 429 में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं है, जबकि 6 गांवों के निर्वाचित प्रधान मतगणना के बाद या मतदान और मतगणना के बीच दिवंगत हो चुके हैं. ग्राम पंचायतों के गठन के बाद पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी.
जिलाधाकिरी ने जारी की अधिसूचना…
जिलाधिकारी के विजयेंद्र पाण्डियन ने इस बाबत अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी थी. इसे विकास भवन एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर चस्पा कर दिया गया है. कोरोना को देखते हुए ब्लॉक पर एक साथ सभी को शपथ दिलाना संभव नहीं होगा, इसलिए प्रधान अपने गांव के सार्वजनिक स्थान पर शपथ लेंगे. शपथ दिलाने के लिए हर ब्लॉक में अधिकारियों को नामित किया गया है.
बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह शुरु हो हो चुका है. ग्राम पंचायत सचिवों की ओर से लैपटॉप की व्यवस्था की जाएगी. शपथ दिलाने वाले अधिकारी लैपटॉप पर दिखेंगे और उनके सामने ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. इसके बाद सभी शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे.
हस्ताक्षर की जांच करने के बाद प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के पास तथा सदस्यों के शपथ पत्र खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के पास सुरक्षित होंगे. जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि शपथ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शपथ पत्र भी तैयार कराकर ब्लॉकों पर भेज दिए गए हैं.
27 मई को होगी ग्राम पंचायत की पहली बैठक
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की पहली बैठक 27 मई को कराने का निर्देश दिया है. इसमें कोविड 19 को देखते हुए गांवों में उत्पन्न परिस्थितियों और इससे निपटने के कारगर तरीके पर चर्चा की जाएगी. बैठक में जो भी बिन्दु निकलकर आएंगे, उसे संकलित कर पंचायती राज विभाग के माध्यम से शासन को अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही बैठक के एजेंडे में गांव के विकास के लिए जरूरी छह समितियों का गठन भी होगा.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)