योगी सरकार में अब तक मारे गए 122 अपराधी, 6126 से ज्यादा एनकाउंटर

सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ में, यूपी में अब तक 13 पुलिसकर्मी हो चुके है शहीद...

0 113

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा यह संदेश देने की कोशिश की कि कानून-व्यवस्था के मामले में वह किसी के दबाव में नहीं आने वाले हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है।

ये भी पढ़ें..विकास दुबे एनकाउंटर: पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, साबित करनी होगी बेगुनाही

सूबे में योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 122 अपराधी मारे गए हैं जबकि 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।

अब तक 13361 से ज्यादा गिरफ्तार…

क्या योगी राज में खत्म हुई गुंडई ...

पुलिस विभाग में दर्ज आंकड़ों के मुताबकि 20 मार्च 2017 से लेकर 10 जुलाई 2020 तक अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड़ की कुल 6126 घटनाएं हुईं। इनमें 122 अपराधी मारे गए, जबकि 2293 बदमाश घायल हुए और 13361 गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए जबकि 894 घायल हुए।

हाल ही में कानपुर नगर के चौबपुर थाना क्षेत्र स्थित बिकरू गांव में दबिश के दौरान अपराधियों की गोलीबारी में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के पहले केवल पांच पुलिसकर्मी ही शहीद हुए थे। इसी घटना के बाद मुख्य अभियुक्त विकास दुबे समेत छह अपराधी भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

UP 122 criminals killed Yogi Raj far total 6126 encounters

Related News
1 of 1,676
सबसे ज्यादा मुठभेड़ मेरठ में….

सीएम योगी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा मुठभेड़ मेरठ हुई। यहां 2070 मुठभेड़ों में पुलिस ने 3792 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें 1159 गोली लगने से घायल हुए, जबकि 59 को पुलिस ने मार गिराया।

इसके बाद आगरा में 1422 एनकाउंटर्स किए गए। इस दौरान 3693 अपराधी गिरफ्तार हुए, जबकि 134 गोली लगने से घायल हुए। जबकि 11 अपराधियों को मार गिराया गया। इसी कड़ी में प्रयागराज में 245 एनकाउंटर में 492 अपराधी गिरफ्तार हुए, जबकि पांच मारे गए। इसी तरह बरेली में 879 एनकाउंटर्स में 1940 अपराधी गिरफ्तार किए गए।

एनकाउंटर में विकास दुबे की मौत, उससे ...

लखनऊ में 30 एनकाउंटर…

जबकि गोरखपुर में 196 मुठभेड़ों में 462 अपराधी पकड़े गए और चार मारे गए। कानपुर में 419 मुठभेड़ों में 828 अपराधी गिरफ्तार और 8 ढेर हुए।
राजधानी लखनऊ में 227 मुठभेड़ में 580 अपराधी गिरफ्तार और 9 ढेर। वाराणसी में 379 मुठभेड़ के दौरान 792 अपराधी गिरफ्तार और 11 एनकाउंटर में मारे गए।

लखनऊ कमिश्नरी में 30 एनकाउंटर में 65 गिरफ्तार और दो की मौत हो गई। जबकि गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) कमिश्नरी में 259 मुठभेड़ में 717 गिरफ्तार और 6 अपराधी मारे गए।

ये भी पढ़ें…कानपुर में हुए एनकाउंटर में CM योगी का सख्त कार्रवाई का निर्देश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...