सपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, गला रेतकर चेहरे पर डाला तेजाब

0 19

प्रयागराज — उत्तर प्रदेश की सीएम योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि अब अपराधी या तो जेल में होंगे या यूपी के बाहर होंगे लेकिन शायद भाजपा अपना ही ये वादा भूल गयी है।

Related News
1 of 792

प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जिले में सपा नेता की नृशंस हत्या कर दी गयी है जिसके बाद विपक्ष ने योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

दरअसल घटना जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव की है। यहाँ पर पूर्व बीडीसी सदस्य व सपा नेता ज्ञानचंद की नृशंस हत्या कर दी गई है। यहीं नहीं हत्यारों ने पहले सपा नेता का बेरहमी से गला रेता उसके बाद चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया है। माना जा जा रहा है कि हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस अब मृतक ज्ञानचंद के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवा रही है।वहीं जमीनी विवाद व अन्य कारणों के एंगल की भी जांच पड़ताल कर रही है। 

बता दें कि मृतक सपा नेता ज्ञानचंद के 4 बच्चे हैं जिनमें एक बेटा व तीन बेटी हैं। इस घटना के बाद से उसके घर में मातम छाया हुआ है। मृतक की पत्नी संजू देवी व मां जयराजी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार के भरण-पोषण का ज्ञान चंद ही इकलौता सहारा था लेकिन अब उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...