आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: दो कारों की जोरदार भिड़ंत, 4 की मौत

0 182

उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई। साथ ही, लखनऊ से मथुरा जा रही कार में जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें..अडानी मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

हादसे में डिवाइडर तोड़ने वाली कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। यूपीडा की रेक्स्यू और औरास पुलिस टीम राहत व बचाव कार्य में लगी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर के रहने वाले दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे। आज दोपहर को वापस आते समय औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या-266 के पास उनकी डिजायर कार अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने से आ रही XUV कार से टकराकर पलट गई।

Related News
1 of 1,031

XUV सवार सभी सुरक्षित

XUV-500 कार से लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के बुलाकी अड्डा निवासी एशियन पेंट के डीलर शुभाष अग्रवाल अपनी पत्नी शीला अग्रवाल, बेटी पूजा अग्रवाल व उनके बच्चे आध्या, प्रिशा व बेटा अनमोल को लेकर वृंदावन दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में उनका परिवार सुरक्षित है। लेकिन, गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। कार का अगला शीशा फूट गया है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...