अब लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई होगी महंगी

0 10

लखनऊ — लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 150 से अधिक कॉलेजों के छात्रों को जल्द ही महंगी फीस का झटका लगने जा रहा है. आगामी सत्र से लखनऊ विश्वविद्यालय क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ग्रेजुएशन में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है.

ऐसा होने के बाद छात्रों को साल में दो बार एग्जामिनेशन फीस देनी पड़ेगी. इसके चलते छात्रों को 60 फीसदी अधिक तक फीस देनी पड़ सकती है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों में करीब 1 लाख 36 हजार छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन में पढ़ते हैं. फीस बढ़ने का असर इन सभी पर होगा.

Related News
1 of 1,456

हालांकि सेमेस्टर सिस्टम होने पर सबसे पहले आगामी सत्र में दाखिला लेने वाले ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्र आएंगे. इनकी संख्या ही 60 हजार से अधिक  है. लखनऊ विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज में सेमेस्टर सिस्टम पहले से लागू है. जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम में वार्षिक परीक्षाएं होती हैं. विश्वविद्यालय अब बीए, बीएससी, बीकॉम में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की तैयारी में है.

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो राजकुमार सिंह कहते हैं कि अन्य विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम लागू होना शुरू हो चुका है. इससे छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलती है. यही वजह है कि अब लखनऊ विश्वविद्यालय भी अपने यहां इसे लागू करेगा. अगर बढ़ने वाली फीस को प्रतिशत में देखें तो सबसे अधिक असर विश्वविद्यालय, सरकारी कॉलेजों और एडेड कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों पर पड़ेगा क्योंकि यहां फीस कम होती है. 

दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय में अभी बीए के छात्रों को 4719 रुपये फीस देनी होती है. इसमें 2400 रुपये वार्षिक परीक्षा शुल्क है. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद छात्रों को दो बार परीक्षा शुल्क देना होगा. इस हिसाब से उनकी सालाना फीस बढ़कर 7119 रुपये हो सकती है.इसी तरह बीएससी,व बीकॉम में भी देना होगा  विश्वविद्यालय प्रशासन भी मानता है कि सेमेस्टर लागू होने पर पढ़ाई महंगी होगी, हालांकि यह कोशिश की जाएगी की छात्रों की फीस ज्यादा ना बढ़ाई जाए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...