सैफई University ने योद्धाओं की सुरक्षा उपकरण खरीद के लिये जारी किया 8 लाख का बजट

0 55

फतेहपुर–15 जिले के कोविड -19 के मरीजो के लिये केंद्र बिंदू बनाये गये सैफई विश्वविद्यालय (University) में अव्यवस्थाओं को दूर करने की कोशिस कर कोरोना से जंग जीतने के लिये मरीजो की सुरक्षा में लगे कार्मिको को सुरक्षा उपकरण…

यह भी पढ़ें-फतेहपुर जिला प्रशासन की नई पहल, रोचक व प्रेरणादायी क़िस्सों को यहां करें साझा

Related News
1 of 23

खरीदने के लिये 8 लाख रुपए का बजट विश्वविद्यालय (University) के वित्त नियंत्रक गुरजीत सिंह कलसी ने अपने पत्र 1915 जारी कर दिया। आपको बता दे कि विश्वविद्यालय (University) द्वारा 500 बेड मरीजो के लिये तैयार किये गये है और इसमे 7 वार्ड मैनेजमेंट समितियों का गठन किया है जिसमे 7 अध्यक्ष और 23 सदस्यों की समिति बनाई गई। विश्वविद्यालय (University) में कार्यरत कार्मिको की तीनो यूनियन ने 26 मार्च को कुलसचिव को लिखित शिकायत की थी कि पीपीई किट,फेसमास्क की क़्वालिटी गिरे दर्जे की है जिसको कार्मिको ने लेने से मना कर दिया और स्वय को अपनी जान का खतरा भी बताया था आरोप था कि एन 95 मास्क प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जा रहे है जिनका मरीजो से कोई टच नही होता,जबकि उन कार्मिको को उपलब्ध कराया जाना चाहिये था जो मरीज के टच में रहते है।

आइसोलेशन वार्ड एवं क्रिटीकल केयर मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार को 2 लाख रुपये एन-95 मास्क खरीदने के लिये चेक संख्या 132384 दिनांक 28 मार्च जारी किया,ट्रायज मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष बनाये गये डॉक्टर अनिल कुमार ऐरी को पीपीई किट खरीदने के लिये 2 लाख रुपये चेक संख्या 132385 दिनांक 28 मार्च दिया गया। जिसको डॉक्टर ऐरी ने डॉक्टर सोमेंद्र पाल को खरीदने का जिम्मा दिया है,ओपीडी मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आई के शर्मा फेस मास्क 3 ply खरीदने के लिये 2 लाख रुपये चेक संख्या 132386 जारी किया इसी तरह लॉजिस्टिक(उपकरण एवं औषधि) मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार सिंह को 200 ml और 500 ml सेनेटाइजर की खरीद के लिये 2 लाख रुपये चेक संख्या 132383 जारी करते हुये अपने स्तर से खरीददारी के आदेश जारी किए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...