इस नागा संत की अनोखी साधना, नवरात्रि में झूले में टेक लगाकर गुजारते हैं रात

0 30

फर्रूखाबाद– आपने ने भक्ति के अनेखो रंग देखे होंगे आज हम आपको को एक ऐसे भक्त से मिलाने जा रहे है जो माँ दुर्गा की भक्ति में लीन नागा संत नवरात्र भर ना लेटने का संकल्प लेकर झूले में टेक लगाकर रात गुजारते हैं।

Related News
1 of 59

24 घंटे में महज एक जोड़ा लौंग गुटक कर व्रत रख रहे हैं । फर्रुखाबाद के कमालगंज में स्थित फूलमती माता मंदिर पर 4 माह से रह रहे हैं चित्रकूट से आए पंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा संत राजेंद्र गिरी नवरात्रि पर मां की आराधना में बिना अन्न व जल तथा भूमि पर ना सोने का संकल्प लेकर मौन व्रत धारण कर भक्ति में लीन है । मंदिर पर मौजूद संत के शिष्य जयपुर निवासी राधेश्याम शर्मा बाबा मंगल दास वीर गिरी ने बताया कि 70 वर्ष की आयु के बाद भी संत विगत 20 वर्षों से नवरात्र पर मौन रहकर तथा खड़े-खड़े बिना अन्य जल के व्रत रहते हैं। 24 घंटे में महज एक जोड़ा लौंग ग्रहण करते हैं। मंदिर पर मां के दर्शन करने वाले भक्तों संत के इस व्रत को मां की कृपा मानते हैं।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...