अनोखी राम भक्तः 25 साल से व्रत रख, कर रही राम मंदिर निर्माण की प्रार्थना
सीतापुर — राम की भक्ति में सबसे पहला नाम हनुमान जी का आता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के सीतापुर में।
जहां आपको यह जानकर बहुत अचरज होगा कि रामभक्ती की धुन मे समाहित नारी जगत की ऐसी भी एक हस्ती है,जो शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान देने के साथ-साथ, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मन्दिर निर्माण का सपना पिछले 25 वर्षो की कड़े व्रत से संजो रही है। हालांकि यह सीतापुर की वह शख्सि़यत है जिनका परिचय किसी का मोहताज नही।
बता दें कि यह और कोई नही बल्कि साहित्य क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती व आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ज्ञानवती दीक्षित है। जो अपने शिक्षा उन्नयन के साथ-साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण का सपना पिछले 25 साल से मंगलवार को रामभक्त हनुमान का कड़ा व्रत रख कर पूरा करना चाह रही है। उनकी भक्ती अनुसार वह सपना उनका बहुत ही जल्द पूर्ण भी होने वाला है ऐसा उनका स्पष्ट विश्वास कह रहा है।
अपने आप में उनकी यह एक प्रतिज्ञा भी है की जबतक मन्दिर निर्माण पूरा नही होता तब तक वह इसी तरह व्रत का पालन करेंगी और वह अयोध्या की सरयू मे उसी दिन स्नान करेगी जब मन्दिर निर्माण पूरा होगाl
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)