बाल दिवस पर पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल, छात्र को बनाया SP
बहराइच–बालदिवस के मौके पर आज जिले के पुलिस अधीक्षक ने चिल्ड्रेन इन्टरफेस कार्यक्रम के तहत अनूठी पहल करते हुये बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उनके साथ केक काटकर दो छात्रों को एक घंटे के लिये जिले का कप्तान बनाकर उन्हें अपनी कुर्सी पर विराजमान कर दिया ।
बाल दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यूनिसेफ व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से संचालित कार्यक्रम पुलिस चिल्ड्रेन इन्टरफेस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बच्चों के साथ संवाद कर केक काटकर बच्चों को खिलाया ।
इस मौके पर श्रम विभाग द्वारा संचालित विद्यालय से आये हुए बच्चों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित विशेष किशोर पुलिस इकाई का भ्रमण किया किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने छात्र शिवा बेगम को एक घंटे के लिये जनपद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया ।
यह कार्यक्रम बच्चों व पुलिस के बीच की समझ को बढाने हेतु यूनीसेफ मंडलीय सलाहकार द्वारा आयोजित किया गया था । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)