बुलंदशहर में हिंसा की अनोखी भरपाई
मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने प्रशासन को 6 लाख 27 हज़ार 5 सौ सात रुपये डीडी (डिमांड ड्राफ़्ट) सौंपा.
बुलंदशहर — जहां देश-प्रदेश के कई शहरों में सिटिजनशिप एमेंडमेंट एक्ट के विरोध में कुछ उपद्रवी सरकारी गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं। तो वहीं यूपी के जनपद बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय की ओर से शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक अलग ही मिसाल देखने को मिली। यहां मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने प्रशासन को 6 लाख 27 हज़ार 5 सौ सात रुपये डीडी (डिमांड ड्राफ़्ट) सौंपा है।
दरअसल गत सप्ताह जुमे की नमाज़ के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुलंदशहर भी हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान कुछ उपद्रवियों ने जहां सरकारी गाड़ी को आग लगा दी थी तो वहीं कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई थी।इस पूरे प्रकरण में पुलिस की ओर से तीन एफआईआर दर्ज करते हुए 22 नामज़द समेत 800 अज्ञातों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था।जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने हिंसा पर अफसोस जताते हुए हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई का बीड़ा उठाया था।
घटना के सात दिन बाद यानि आज जहां जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से शांति का संदेश दिया गया। तो वहीं समुदाय की ओर से बुलंदशहर ज़िलाधिकारी को 6 लाख 27 हज़ार पांच सौ सात रुपये का डिमांड ड्राफ़्ट सौंपा गया है।
(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)