केंद्रीय मंत्री को कार्यकर्ताओं ने खूब सुनाई खरी खोटी
फतेहपुर--उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा की दो सीटों में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी के नेता मंथन में लगे हुए है , लेकिन क्षेत्रीय जनता अपने जनप्रतिनिधि सांसदों और विधायकों से नाराज होकर हंगामा करने में लगी हुई हैं। ताज़ा मामला फतेहपुर जिले के गांधी मैदान का है जहाँ आज जिला प्रशासन द्वारा प्रधान सम्मलेन का कार्यक्रम किया गया था
जहाँ मुख्य अथिति के रूप में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंचा आसीन थी। मचं से उतरकर अधिकारियों के साथ बैठक में जाते समय केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ऊपर क्षेत्रीय जनता विफर पड़ी जिसके बाद साध्वी वहा से निकल गई। वहीँ जब क्षेत्रीय जनता से बात की तो उसका कहना था की चुनाव के बाद से एक बार भी हाजीपुरगंग नहीं गई । जबकि वहा ना तो बिजली है और ना ही सड़क है । गाँव में एक भी बारातशाला तक नहीं है। जिसके लिए कई बार शिकायत किया लेकिन एक बार भी गाँव की समस्या नहीं सुनी, इसीलिए बीजेपी चुनाव हार गई है | हलाकि इस मामले में साध्वी निरंजन ज्योति से बात करना चाहा तो वह कुछ भी कहने से मना कर दिया |
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव ,फतेहपुर )