‘अन्ना हजारे धरना देकर पैदा करना चाहते हैं दूसरा केजरीवाल’: निरंजन ज्योति
फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अन्ना हजारे द्वारा धरने पर बैठने के सवाल पर कहा कि अन्ना हजारे आने वाले चुनाव की मानसिकता से धरने पर बैठे हैं तो यह ठीक नहीं है।
हो सकता है कि दूसरा केजरीवाल आ जाये। वहीँ उन्होंने राहुल गांधी द्वारा नीरव मोदी के देश से बाहर भागने पर ‘सरकार सो रही थी’ वाले बयान का कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि राहुल गांधी 10 साल सो रहे थे और तब यह लोन लेकर बैंको को चुना लगाते रहे। अपनी कमी को छुपाने के लिए नए नवेले अध्यक्ष यह सब बोल रहे हैं और कांग्रेस का सफाया पूरे देश से होते जा रहा है।
वहीँ उन्होंने तेजश्वी यादव द्वारा केंद्र सरकार द्वारा साजिश रचने के बयान पर कहा कि तेजश्वी जब कांग्रेस के समर्थन में तो तब भी मुकदमा चल रहा था। अगर ऐसी कोई बात थी तो उस समय केस वापस करा लिए होते। यह सब उनकी हताशा है। वहीँ कल हुए राजयसभा चुनाव में बीएसपी की हार के बाद कटाक्ष करते हुए कहा की सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि बेमेल गठबंधन होता है तो ऐसा ही होता है। अगर जया बच्चन को 38 वोट मिल सकता है तो साफ जाहिर होता है कि सपा नहीं चाहती थी कि बसपा जीते , ऐसा गठबंधन स्थायी नहीं होता है ।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )