कानपुर में गरजे गिरिराज, फूले विरोधियों के हाँथ-पाव

0 23

कानपुर–केंद्रीय मंत्री गिरिराज हमेशा अपने  बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं । कानपुर पहुंचने पर बाबरी विध्वंस की बरसी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि 1963 में हजरत साहब का बाल खो गया था और पूरे देश में एक राजनेतिक भूकम्प आ गया। 

Related News
1 of 613

कुछ दिनों के बाद कांग्रेस को चैन आया इतने सालों से कोर्ट में मामले बन्द पड़े है। जिस कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि राम काल्पनिक थे आज वो मंदिर की बात कर रहा है उन्ही की वजह से तो इतने दिन लग गए।

अब जैसे  हजरत साहब के खोए हुए बाल मिल गए थे वैसे ही 100करोड़ हिन्दूओ का राम मन्दिर जरूर बनेगा।वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सिद्धू पर तंज कसते हुए गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी ने सिंधु को कांग्रेस का नया ब्रांड एम्बेसडर बना दिया नवजोत सिद्धू की जनसभा मे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ही लग सकते है क्योंकि जब वोट मांगने पाकिस्तान जाओगे तो जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे ही। जहां सिद्धू है वहाँ पाकिस्तान जिंदाबाद है । उनके समर्थकों ने उन्हें खुश करने के लिए किया क्योंकि कार्यक्रम के डायरेक्टर खुद राहुल गांधी है। 

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...