केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को मिली जान से मारने की धमकी

0 14

न्यूज डेस्क — केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े को रविवार रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ सीट से भाजपा सांसद और कौशल विकास उद्यमिता राज्य मंत्री हेगड़े के घर पर यह फोन आया था और उसी दौरान धमकी दी गई थी।

मंत्री के निजी सहायक ने सिरसी न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 504 और 507 के तहत केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक आरोपित ने पहले तो रात करीब 2 बजे अनंत हेगड़े के मोबाइल पर पहली कॉल की। उस दौरान उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद आरोपित ने घर के लैंडलाइन नम्बर पर कॉल कर दिया तो मंत्री की पत्नी ने यह फोन रिसीव कर लिया।

Related News
1 of 1,068

हेगड़े की पत्नी के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे हिंदी में पूछा कि वह कौन बोल रही हैं। जब उन्होंने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री की पत्नी बोल रही हैं, तो फोन काट दिया गया।इसके बाद फिर से लैंडलाइन पर फोन आया तो खुद अनंत हेगड़े ने उसे रिसीव किया। इस बाद आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

हेगड़े ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘तुम्हें लगता है कि तुम बहुत बड़े नेता हो? हम तुम्हारा सिर कलम कर देंगे। तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।’अनंत हेगड़े के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद अनंत हेगड़े ने खुद फोन काट दिया। बता दें कि अनंत हेगड़े पिछले हफ्ते ही एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...