मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने से दुखी जेडीयू MP का फेसबुक पर यूं छलका दर्द

0 17

न्यूज डेस्क –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नई कैबिनेट ने गुरुवार को शपथ ली।वहीं शुक्रवार को शपथ लेने वाले सभी सांसदों को उनके विभागो का बटवारा कर दिया गया हैं।

जारी की गई सूची में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, अमित शाह को गृह मंत्रालय, नितिन गडकरी को रोड ट्रासंपोर्ट, सदानंद गौड़ा को वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मिला है।

Related News
1 of 1,062

उधर जनता दल यूनाइटेड के केंद्र की पीएम मोदी सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले से बिहार में चर्चाओं का माहौल गर्म है। इस बीच जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने फेसबुक पर अपने पोस्‍ट में कार्यकर्ताओं से निराश नहीं होने की अपील की है। 

मालूम हो कि आरसीपी सिंह का मंत्री बनान तय माना जा रहा था, लेकिन अंतिम समय में पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से अलग रहने का बड़ा फैसला लिया।

जिसके बाद जेडीयू के राज्‍यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार में शामिल नहीं होने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा है। इसमें उन्‍होंने समर्थकों व जेडीयू कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। उन्‍होंने इस स्नेह, विश्वास और सहयोग को अपना एकमात्र संबल बतो हुए लिखा है, ”कार्यकर्ताओं को मेरे मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाने के लिए निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जीवन निरंतर चलते रहने की प्रक्रिया है तथा और भी कई अवसर आते रहेंगे, मंजिलें आती रहेंगी।” अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने निराश होने के बजाय पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने पर बल दिया है। लिखा है कि पार्टी को पूरी मजबूती के साथ अपनी सेवाएं देते हुए नए मुकाम पर पहुंचाना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...