हाथ-पैर काट व चेहरा जलाकर कुएं में फेंका शव, 3 दिन बाद भी नहीं हो पाई शिनाख्त

0 13

एटा–उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार में हत्या कर अज्ञात शवो का मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला एटा के थाना जशरथपुर में देखने को मिला है। जहा एक व्यक्ति के हाथ,पैर काटकर उसके चेहरे की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे व शरीर को जलाया गया है, जिससे उसकी शिनाख्त ना हो सकें।

Related News
1 of 791

एटा के थाना जसरथपुर के सुसाईया निसानन गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सुबह सौच के लिए गए लोगों ने कुँए में हाथ,पैर कटे व चेहरा जला हुआ शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तभी मौके पर पहुचे लोगो ने थाना जशरथपुर पुलिस को फोन पर सूचना दी। तब पुलिस ने मौके पर पहुचकर कड़ी मस्कत के बाद कुँए से शव को बाहर निकाला और अज्ञात शव की आसपास के थाना क्षेत्रों के लोगों से शिनाख्त भी कराई गई लेकिन अज्ञात युवक की शिनाख्त नही हो पाई। 

तभी थानाध्य्क्ष ने अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस के फ्रीजर में शव को रखवा कर शिनाख्त कराई जा रही है। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नही हो पाई है। वही पुलिस अधिकारी थाना पर अज्ञात में मुक़दम्मा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...