फतेहपुर:CM योगी से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये प्रधानमंत्री ने की बात

0 13

फतेहपुर– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत आज जनपद के शहर से सटे हसनापुर सानी गांव में संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रूबरू होते हुए उन्होने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना कर स्वच्छ भारत अभियान को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ से जोड़ने का संदेश दिया। 

इससे पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न प्रदेशों से इस कार्य में लगे लोगो से सीधे संवाद स्थापित कर भारत को साफ-सुथरा बनाने का संदेश देते हुए कहा कि जब हम स्वच्छ होंगे तभी हम स्वस्थ होंगे और हमारी सांस्कृतिक विरासत है स्वच्छता। अगर में मन में ठान लें कि भारत को स्वच्छ बनाना है तो यह कोई बड़ा काम और मुश्किल नही है। 

Related News
1 of 296

फतेहपुर जनपद के बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र के शहर से लगे गांव हसनापुर सानी में नौ बजकर पांच मिनट पर जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरा तालियों की गड़गड़ाहट और मुख्यमंत्री के आगमन की जोश में आम जनमानस उनको सिर आॅखों पर बैठाये रहा। मंच पर आते ही श्री योगी को जनपद की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी, कृषि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह, कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल, विधायक सदर विक्रम सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् संवाद कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर स्वच्छ भारत अभियान से सभी से जुड़ने का आहवान किया। उन्होने गांधी जयंती तक विशेष पखवारे के तहत इस अभियान में सभी को शामिल होकर भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प दिलाया।

संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदेश की स्वच्छता को लेकर बनायी गयी योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार चर्चा कर बताया कि प्रदेश में एक करोड़ छत्तीस लाख शौचालय (इज्जत घर) बनाये जा चुके है। 56 हजार से अधिक स्वच्ताग्राही इस कार्य में लगे है। दो अक्टूबर 2019 तक समूचा उत्तर प्रदेश खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जाएगा। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से सटे हुए तालाब पर गये और श्रमदान एवं पौधरोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेश दिया। 

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव ,फतेहपुर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...