अंडर-19 वर्ल्ड कपः पाकिस्तान को दस विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत

0 21

स्पोेर्ट्स डेस्क — आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मुकाबल एक बार फिर भारतीय टीम के आगे पाकिस्तान ने फिर घुटने टेकने को मजबूर हो गए. दर्शकों को भले ही अंडर19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इस अंदाज में धूल चटाई कि विपक्षी टीम भारत का एक विकेट तक नहीं चटका सकी.

पाकिस्तान से मिले 173 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 35.2 ओवर में बिना विकेट गवांए हासिल कर लिया और दस विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने अंडर19 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बना ली. साल 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले 2016 वर्ल्ड कप में टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी.

Image result for अंडर-19 वर्ल्ड कप पाकिस्तान को दस विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत"

Related News
1 of 267

जायसवाल ने ठोका शतक

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोकते हुए टीम को जीत दिलाई. इस मैच से पहले वे चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके थे. यशस्वी ने 113 गेंदों में छक्के के साथ न केवल शतक पूरा किया बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. उन्होंने 113 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली. इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए. दूसरे ओपनर दिव्यांश सक्सेना ने भी यशस्वी का बखूबी साथ दिया. उन्होंने 99 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. इस पारी में सक्सेना के बल्ले से 6 चौके निकले.

Image result for अंडर-19 वर्ल्ड कप पाकिस्तान को दस विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत"

बता दें कि टीम इंडिया ने अंडर19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चार खिताब अपने नाम किए हैं. टीम ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम को दो बार फाइनल में हार मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार खिताब जीता है, जबकि 2 बार पाकिस्तान ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं, 1-1 बार साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने इस कप पर कब्जा जमाया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...