अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

0 46

बदायूं — यूपी के बदायूं जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.यह हादसा उघैती क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुआ जिसमें चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

Related News
1 of 851

दरअसल मंगलवार देर रात सहसवान कोतवाली इलाके के देवलपुर से सात मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर उघैती क्षेत्र जा रहे थे. रास्ते में उघैती थाना इलाके के खितौरा भगवंत गांव के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्राली सवार तीन मजदूरों अफजाल (40), नासिर (28) और नफीस (30) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात मजदूर ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...