घर में घुसा अनियंत्रित डम्पर, चार मवेशी मरे
फर्रूखाबाद– ग्राम पसनिंगपुर में बीती रात अनियंत्रित डंपर घर में घुस गया, जिससे चार मवेशियों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ग्राम पसनिंगपुर में बीती रात अनियंत्रित डंपर एक घर में घुस गया जिससे तीन भैंसें एवं एक पडिय़ा उसमें दब गयी, जिससे चारों मवेशियों की मौत हो गयी। डंपर फर्रुखाबाद की तरफ से बेवर की ओर जा रहा था। प्राथमिक विद्यालय पसनिंगपुर के पास एक घर में घुसते हुए जानवरों को रौंदते हुए प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर अंदर घुस गया। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
रात में ही पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर लौट गयी। सुबह पुलिस को तहरीर दी गयी। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)