गन्ने के खेत में मिले 3 दिन से गायब प्रेमी जोड़े, मुंह से निकल रहा था झाग

0 21

बहराइच– बौंडी इलाके के एक गांव से लगभग आधा किमी दूर एक गन्ने के खेत में किशोरी व युवक बेहोशी की हालत में मिले। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। किशोरी व युवक तीन दिन से गायब थे। किशोरी के पिता ने रविवार को युवक को नामजद कर केस दर्ज कराया था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो को वाहन पर लादकर जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर मिलने पर दोनों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। दो समुदाय का मामला होने पर गांव में पुलिस बल तैनात है। 

Related News
1 of 1,456

बौंडी थाने के एक गांव में एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी का दूसरे समुदाय के एक 20 वर्षीय युवक से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक जब किशोरी के परिवार वालों को लगी तो घर मे कोहराम मच गया। किशोरी पर सख्ती की गयी। शनिवार की शाम किशोरी घर से गायब हो गयी। परिजनों ने लोकलाज के भय से मामले को छिपाए रख किशोरी की तलाश शुरू की। उसका रविवार की देर शाम तक किशोरी का सुराग नही लगा। युवक भी गांव से गायब मिला। रविवार की रात में किशोरी के पिता ने गांव के ही मोनू पुत्र रफीक सहित तीन के विरूद्ध अपहरण की तहरीर दी। पुलिस ने तहकीकात कर देर रात में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने किशोरी व नामजदों की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर रविवार की रात में ही दबिश का सिलसिला तेज कर दिया। सोमवार को इलाके के जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस को किशोरी व युवक को भूमि पर बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना दी। दोनों के मुंह से झाग निकल रहे थे। शरीर मे अकडन भी आती जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है । 

पुलिस क्षेत्रधिकारी महसी ने बताया कि बौंडी इलाके के खेत मे एक किशोर व किशोरी के बेहोशी की हालत में मिलने की जानकारी होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । चिकित्सकों ने दोनों के जहर खाने की पुष्टि की है । हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है । मामले।की जांच की जा रही है । 

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...