दबंग चाचा ने अपने ही ग्राम प्रधान भतीजे को उतारा मौत के घाट,पुलिस पर भी की फायरिंग

0 13

कानपुर– यूपी में कानपुर से करीब 55 किलोमीटर दूर बिल्हौर थाना क्षेत्र के गजना गांव के प्रधान को सगे चाचा ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने के बाद हत्यारा चाचा ने खुद को घर के अन्दर बन्द कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हत्यारे को पकड़ना चाहा तो उसने घर के अंदर से कई फायर कर दिए। कई घंटे की मुठभेड़ के बाद हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

 

Related News
1 of 791

बिल्हौर के गजना गांव में दबंग ओम प्रकाश का लम्बे समय से आतंक चला आ रहा है। ओम प्रकाश ने जमीनी विवाद के चलते भतीजा डिम्पल कटियार को बेरहमी से गोली मारकर कत्ल कर दिया। डिम्पल कटियार गजना का प्रधान है जिसकी वजह से चाचा ओम प्रकाश उससे नफरत करता था। सूत्रों से पता चला है कि 15 साल पहले ओम प्रकाश ने प्रधान डिम्पल कटियार की मां की भी हत्या की थी लेकिन सबूतों और पैरोकारी के अभाव के चलते ओम प्रकाश बच गया था। इस हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी ओमप्रकाश का घर घेर लिया और घर को फूंकने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया। जमीनी विवाद में भतीजे को भी मार डाला बिल्हौर कोतवाली के गजना गांव में रहने वाले डिम्पल कटियार ग्राम प्रधान थे। जमीन को लेकर पड़ोस में रहने वाले सगे चाचा ओम प्रकाश कटियार से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व चाचा-भतीजे में जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी। 

सोमवार देर शाम दोनों में एक बार फिर इसको लेकर बातचीत हुई और देखते ही देखते बातचीत मारपीट में बदल गई। इस दौरान चाचा आक्रोश में घर के अंदर गया और तमंचा लाकर ग्राम प्रधान भतीजे पर फायर झोंक दिया। ग्राम प्रधान लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना देख परिवार व गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों व भतीजे के परिवारीजनों के जुटने पर वारदात के बाद आरोपी घर में घुस गया। ग्रामीण जैसे ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने लगे तो उसने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस बीच तड़पते हुए घायल ग्राम प्रधान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण जय प्रकाश सिंह, एसडीएम विनीत कुमार, सीओ बिल्हौर सुबोध जायसवाल व इंस्पेक्टर रमेश पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद आरोपी ने अपने को घर के अंदर कैद कर और ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग भी शुरू कर द‍िया। उसे ग‍िरफ्तार करने की कोश‍िश की जा रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...