उमेश पाल हत्याकांड : फर्जी आधार मामले में शाइस्ता, अली समेत चार पर एक और मुकदमा दर्ज

0 138

फर्जी आधार कार्ड के मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे अली सहित घरेलू नौकर नाकेश और पांच लाख के इनामी शूटर साबिर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस सम्बंध में शाइस्ता परवीन पत्नी अतीक अहमद, अली अहमद पुत्र अतीक अहमद, मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 175/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि 08 अप्रैल को थाना धूमनगंज पर पंजीकृत किया गया है। विवेचना निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें..Gorakhpur: 3 साल में एक करोड़ नौजवानों को मिलेगा रोजगार, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

आरोप है कि अली द्वारा दूसरे के आधार कार्ड पर गलत तरीके से अपना फोटो लगाकर असली बताकर उपयोग किया गया। यह आधार कार्ड गत दिनों रिमांड पर लिए गए नाकेश की निशानदेही पर पुलिस अतीक अहमद के ध्वस्त घर से बरामद किया गया था।

Related News
1 of 1,515

बता दें कि बीते 24 फरवरी को उमेश पाल हत्या से सम्बन्धित मुक़दमा अपराध संख्या 114/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी भादंवि, थाना धूमनगंज में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त नाकेश ने बताया कि उसके द्वारा शाइस्ता परवीन द्वारा दिए गए बैग को छुपाया गया था। इस अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद हुए सामानों में अली अहमद का फोटो लगे हुए दो आधार कार्ड भी थे, जिसमें एक आधार कार्ड में मोहम्मद साबिर पुत्र मुन्ने सिद्दीकी का नाम है। जिस पर अली अहमद पुत्र अतीक का फोटो लगा है, जो कूटरचित प्रतीत होता है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...