भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती अस्पताल में भर्ती

0 160

ऋषिकेश–भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ऋषिकेश के एक आश्रम में फिसलने से चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related News
1 of 58

ब्रहमपुरी आश्रम में फिसलने के बाद उमा के बाएं पैर में दो जगह फ्रैक्‍चर हो गया है। जिससे उनके पांव में सूजन आ गयी और काफी दर्द भी हुआ। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सुबह उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया जहां पता चला कि उनके बाएं पैर में दो जगह फ्रैक्चर हुआ है ।अगले डेढ़ महीने तक पैर में प्‍लास्‍टर चढ़ा रहेगा। खुद उमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भारती ने स्वयं इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है । अपने ट्वीट ने उन्होंने कहा, ‘योग्य डाक्टरों की टीम ने मुझे अस्पताल से छोड़ा ही नहीं । अब मैं अस्पताल में 24 घंटे के लिए भर्ती हूं । पांव में प्लास्टर चढ़ चुका है जो डेढ़ महीने तक रहेगा ।’ भारती फिलहाल गौमुख से गंगासागर तक गंगा की यात्रा कर रही हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments