प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (BPL) लाभार्थियों के बीच रसोई गैस कनेक्शन बांटकर उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया कि उन्हें बिना एड्रेस प्रूफ के भी गैस कनेक्शन मिल जाएगा. उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत सरकार 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी. पहले चरण में 8 करोड़ महिलाओं को योजना से फायदा मिला था.
ये भी पढ़ें..पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा
उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत दूसरे राज्यों में काम करने वाले उन लाखों परिवारों को फायदा मिलेगा, जिनके पास कनेक्शन लेने के लिए एड्रेस प्रूफ नहीं होता है. अब प्रवासी श्रमिकों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें अपने पते का एक सेल्फ डेक्लेरशन देना होगा और उन्हें गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने बजट 2022 में उज्जवला योजना के तहत अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की गई थी. इस चरण में लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी मुफ्त दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
> अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं.
>> ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन चुनकर गैस कनेक्शन के लिए कंपनी को चुनें.
>> इसके बाद जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
>> ऑफलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें.
>> फिर फॉर्म को भरकर नजदीकी गैस डीलर के पास जमा कर दें.
>> एड्रेस प्रुफ के लिए अपने पते का सेल्फ डेक्लरेशन देने पर गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)