CM योगी के लिए जब उदित नारायण मीटिंग के बीच में ही गाने लगे गाना
फिल्म सिटी बनाने के लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड की हस्तियों संग मंगलवार को बैठक की
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड की हस्तियों संग मंगलवार को बैठक की। सीएम आवास पर हुई इस बैठक में फिल्म और टीवी जगत के तमाम लोगों के साथ फिल्म मेकिंग से जुड़े तमाम प्रड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और ऐक्टर्स शामिल हुए।
ये भी पढ़ें..सुशांत केस: रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी
बैठक में ये हस्तियां हुई शामिल
इस दौरान गौतम बुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी ने भी अपने प्रस्ताव भेजे हैं। बैठक में दक्षिण भारत में अपना प्रॉडक्शन हाउस चलाने वाली सौन्दर्या रजनीकांत भी शामिल हुईं। इसके अलावा निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर, उदित नारायण, कैलाश खेर, अभिनेता परेश रावल, गायक अनूप जलोटा, लेखक विजयेंद्र प्रसाद, गीतकार मनोज मुन्तस्सिर भी शामिल हुए।
CM योगी के सम्मान में उदित नारायण ने गाया गाना…. pic.twitter.com/9NWXivXEyq
— UP SAMACHAR (@upsamachardesk) September 22, 2020
उदित नारायण ने बांधा समां…
बैठक के दौरान उदित नारायण ने योगी पर लिखा एक गाना सुनाया तो तालियां तड़तड़ाहट से सीएम आवास गुंज उठा लगीं। इतना नहीं उदित नायायण का गाना सुन योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराकर ताली बजाने को मजबूर हो गए।
वहीं योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग का हिस्सा बने सभी लोगों को हनुमान चालीसा, राम जन्मभूमि से जुड़े स्मृति चिह्न, श्रीमदभागवत गीता और तुलसी की माला भेंट की।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )