महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की ताजपोशी आज,अजित पवार बन सकते है उपमुख्यमंत्री

शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ

0 25

महाराष्ट्रा — शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में आज शाम 6.40 बजे महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो से चल रही है। यह सवाल भी उठ रहा है कि उद्धव मंत्रिमंडल में तीनों दलों के किन नेताओं को मंत्री पद मिलेगा।

यह पहला मौका होगा कि पिछले कई दशकों से महाराष्ट्र की राजनीति को नियंत्रित करने वाले ठाकरे परिवार का कोई व्यक्ति पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। उद्धव के साथ और कौन-कौन शपथ लेगा, यह अभी साफ नहीं हुआ है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उद्धव के साथ तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे।

Related News
1 of 614

कहा जा रहा है कि आज शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मंत्री पद की शपथ लेगें, NCP के छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री बनेंगे और कांग्रेस की ओर से बाला साहेब थोराट और अशोक चव्हाण को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

वहीं लोगों की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि क्या NCP नेता अजित पवार आज उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस पद के लिए जयंत पाटिल का भी नाम चल रहा है। हालांकि राजनीतिक हल्कों में यह भी चर्चा है कि सरकार के बहुमत साबित करने के बाद ही अजित को शपथ दिलाई जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...