IPL 2020 कराने के लिए इस देश ने दिया ऑफर

फिलहाल कोरोना को लेकर विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का आयोजन सितंबर तक टल गया है..

0 74

कोरोना के लेकर लगलग सभी प्रकार के खेलो के आयोजन पर रोक लगी हुई है. वहीं विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन अभी टल दिया गया है. जिसकी मेजबानी भारत करता है. जबकि IPL की मेजबानी भारत और भारत के बाहर करने के मुद्दे पर BCCI 3-2 में बंटा हुआ है. इसी बीच यूएई ने BCCI के सामने आईपीएल 2020 की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है.

ये भी पढ़ें..WHO का बड़ा बयान, भारत में बहुत तेजी से नहीं फैल रहा कोरोना लेकिन…

Sri Lanka Cricket offers to host IPL | Cricket News | Onmanorama

दरअसल यूई के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि ‘हमने कई सीरीजों की एक तटस्थ आयोजन स्थल के रूप में मेजबानी की है. हमारी सुविधाएं सभी तरह के क्रिकेट की मेजबानी के लिए इसे उपयुक्त बताती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम आगे आकर भारत और इंग्लैंड को अपने यहां खेलने का प्रस्ताव देते हैं. पहले भी ईसीबी ने यूएई में आईपीएल मैचों की मेजबानी की है. हमने इंग्लैंड टीम के कई मैचों की मेजबानी की है. अगर कोई भी बोर्ड हमारा प्रस्ताव मंजूर करता है तो हम उनके मैचों की मेजबानी कर खुश होंगे.’

Coronavirus lockdown: IPL statistics over the years - Sportstar

बीसीसीआई दिया जवाब…
Related News
1 of 325

वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) के आयोजन को लेकर आम सोच यह है कि लीग भारत में ही हो. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि परिस्थिति की मांग को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है तो लीग को भारत के बाहर भी ले जाया जा सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘बोर्ड में यह निर्णय लेने वालों का 3-2 से विभाजित होने का मामला है. किसने क्या कहा, के नाम पर न जाते हुए, मैं आपको बता सकता हूं कि आम धारणा यह है कि भारत में लीग होना न केवल देश के लोगों में सकारात्मकता का प्रतीक होगा, बल्कि हमारी मदद भी करेगा क्योंकि हमें भी विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.’

4th IPL Trophy in our Cabinet | Mumbai Indians - YouTube

भारत में ही होगा आईपीएल

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, ‘देश में टूर्नामेंट का आयोजन हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा, देखिए, अगर लीग का आयोजन देश में होता है तो इससे न केवल विश्व को एक सकारात्मक संदेश जाएगा, बल्कि भारत के लोगों को भी यह विश्वास हो जाएगा कि हम चीजों को फिर से सामान्य करने में सफल रहे. साथ ही अगर आप बाहर जाते हैं तो यह थोड़ा महंगा भी होगा. इसलिए मेरा मानना है कि अधिकतर टीमें भारत को अपनी प्राथमिकता देगी.’

When Not Playing, Dhoni Goes Underground: Rohit Sharma | India.com ...

गौरतलब है कि महामारी कोरोना वायरस के कारण BCCI ने IPL सीजन 13 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर रखा है. हालांकि BCCI आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रहा है.

ये भी पढ़ें..पांड्या ने चुनी IPL की बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित नहीं इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...