यूएई इंटरनेशनल लीग टी20 का हुआ एलान, ये 6 टीमें लेंगी हिस्सा

यूएई इंटरनेशनल टी20 लीग की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

0 473

यूएई इंटरनेशनल टी20 लीग की तारीखों का एलान कर दिया गया है। दरअसल, अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार यानी आज बताया कि, इस लीग का पहला सीजन 6 जनवरी 2023 से 12 फरवरी तक खेला जाएगा। वहीं ईसीबी ने इसको इंटरनेशनल टी20 लीग का नाम दिया है। इसका आयोजन अबू धाबी, दुबई और शारजाह के तीन मैदानों पर कुल 34 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और ये टी20 लीग फ्रेंचाइजी बेस्ड है।

इन टीमों को किया गया शामिल:

वहीं टूर्नामेंट का ऐलान करने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 के आयोजकों ने कहा कि, अमीरात क्रिकेट बोर्ड रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोलकाता नाइट राइडर्स, कैपरी ग्लोबल, जीएमआर, लांसर कैपिटल, अदानी स्पोर्ट्सलाइन, ब्रॉडकास्टर जी और अन्य सभी हितधारकों का यूएई की नई टी20 लीग में स्वागत करता है। उन्होंने अमीरात क्रिकेट बोर्ड में विश्वास दिखाया है, जिसकी वजह से हम खेल को भविष्य में ले जा सकते हैं।”

खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं:

Related News
1 of 326

इस टूर्नामेंट अमीरात क्रिकेट को अपनी स्थानीय प्रतिभा को उच्च स्तर पर विकसित करने के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा। जहां यूएई-आधारित खिलाड़ी वर्तमान में बोर्ड के कार्यक्रम में एकीकृत हैं। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से यूएई-आधारित खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे। जहां अमीरात क्रिकेट और यूएई का उन पहलुओं को पहचानने और अपनाने का एक बड़ा इतिहास है, जो खेल की सफलता को रेखांकित करते हैं। साथ ही उच्च प्रदर्शन कोचिंग और चयन समिति टीमों द्वारा पहचाने जाने वाले खिलाड़ी होंगे।

 

 

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...