U19 WC Final 2022: भारत ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने विजेता टीम को दी बधाई

भारत की अंडर-19 टीम ने इतिहास रचते हुए 5 वीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

0 222

भारत की अंडर-19 टीम ने इतिहास रचते हुए 5 वीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। भारत की युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को गौरवान्वित कर 14 में से नौवीं बार फ़ाइनल में पहुंचकर 5वीं बार रिकॉर्ड कायम किया है। वही टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के सभी लोग खिलाड़ियों की तारीफ कर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात:

यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारत की अंडर-19 टीम ने शनिवार को एंटीगा के सर विव रिचर्ड्स स्‍टेडियम में इंग्‍लैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता। भारत ने इंग्लैंड को 44।5 ओवर में 189 रन पर ही समेट दिया था। फिर जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते 189 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

पीएम मोदी ने भारत के युवा टीम को दी बधाई:

पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई, ‘हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। ICC U19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने टूर्नामेंट के माध्यम से काफी मजबूती दिखाई है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है”।

Related News
1 of 325

भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर ढाया कहर:

भारत के गेंदबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने से पहले पूरी तरह से समेट दिया। यश धुल की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को दूसरे ही ओवर में झटका दिया जब रवि ने जैकब बेथेल (दो) को सस्ते में आउट किया। शुरूआती झटके के बावजूद जॉर्ज थॉमस ने राजवर्धन हंगरगेकर के अगले ओवर में एक छक्के और दो चौकों समेत 14 रनबनाया । वही रवि ने एक बार फिर भारत को सफलता दिलाते हुए इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट को पवेलियन भेजा। फिर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज रीयू और जेम्स सेल्स (नाबाद 34) ने आठवें विकेट में 93 रन की साझेदारी पूरा किया।

 

भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...