लखनऊ से दबोचे गए दो वन्य जीव तस्कर,605 तोते बरामद
लखनऊ — यूपी एसटीएफ लखनऊ इकाई ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर वन्य जीव तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से प्रतिबंधित प्रजाति के 605 तोते बरमाद किये हैं। पकड़े गए वन्य जीव तस्कर सीतापुर जिला के रहने वाले बताए जा रहे है।
बता दें कि एसटीएफ ने इन तस्करों के खिलाफ इंदिरानगर थाना में कुरैल रेंजर की तरफ से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से यूपी एसटीएफ को वन्य जीवों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर एसटीएफ की लखनऊ इकाई को सक्रिय कर तस्करों की गिरफ्तारी करने के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में टीम ने दो युवको को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम तौकीर,अभिषेक जिला सीतापुर बताया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों के कब्जे से एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। जबकि वन्य जीवन अधिनियम की अनुसूची 4 में प्रतिबंधित प्रजाति के लगभग 605 तोते बरामद किये गए हैं। इन तस्करों के खिलाफ इंदिरानगर थाना में कुरैल रेंजर की तरफ से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि आरोपी तोते की तस्करी कर मोटी रकम कमाते थे।