दस किलो गांजे के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
बहराइच — पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों , तस्करों व वांछित लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में विसेसरगंज पुलिस ने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके पास से दस किलो गांजा भी बरामद किया है । दोनों के ऊपर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से इन्हें जेल भेज दिया गया है ।
विसेसरगंज थाने के उपनिरिक्षक इंद्रजीत यादव सिपाही गौरव , सुनील व विष्णु के साथ गश्त कर रहे थे । इसी दौरान अमकोलवा नहर पुल के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था मे खड़े दिखाई दिये । पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से अलग अलग छुपाकर रखा दस किलो गांजा बरामद हुआ । जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया की गांजे के साथ पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान केदार खटीक व मन्नू खटीक के रूप में हुई है । ये दोनों शातिर अपराधी हैं । इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है । जहां से इन्हें जेल भेजा जा रहा है ।