इस लड़की के शरीर में हैं दो योनि, खोले सेक्स लाइफ के राज…

अब तक केवल दो औरतों ने इस सच्चाई को स्वीकार करने की हि्म्मत दिखाई है...

0 2,862

इसे कुदरत का करिश्मा ही कह लें कि एक महिला ने खुद सामने आकर बताया कि उसके शरीर में एक नहीं दो योनि है। सिर्फ योनि ही नहीं बल्कि दो गर्भाशय और दो ग्रीवा मौजूद हैं।

शरीर में दो योनि के मामलों पर गौर किया जाए तो पांच या सात महिलाएं ऐसी होंगी लेकिन अब तक केवल दो औरतों ने इस सच्चाई को स्वीकार करने की हि्म्मत दिखाई है।

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

अब तब दो लड़कियां आ चुकी है सामने

लड़की के शरीर में हैं योनी

बता दें कि यूट्यूब की मशहूर ब्लॉगर कसान्ड्रा बैकसन ने फैन्स को सबसे पहले ये सच्चाई बताई है। बैकसन ने कहा कि उन्होंने काफी सालों तक हिम्मत करने के बाद ये सच बताने की ठानी कि वो दूसरी लड़कियों की तरह नहीं है। उसके शरीर में एक नहीं दो दो योनि हैं। इसके बाद उसके ब्लॉग पर लोगों के सवालों का झड़ी लग गई।

लड़की ने खोले सेक्स लाइफ के राज

लड़की के शरीर में हैं दो योनि

एक चार्ट के जरिए बैकसन ने बताया कि किस तरह से उसके शरीर में दो योनि है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के मामले में एक या दो महिलाएं ही अब तक सामने आई हैं। ब्लॉग पर दो योनि की खबर छपने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा सवाल बैकसन की सेक्स लाइफ पर पूछे।

महिला की एक नहीं दो योनियां

Related News
1 of 1,090

किसी ने उनसे पीरियड्स को लेकर जिज्ञासा जाहिर की तो कोई उनकी सेक्स लाइफ के बारे में जानना चाहता था। कसान्ड्रा का कहना है कि उनके पीरियड सामान्य होते हैं। क्योंकि इसकी वजह है कि उनके पास दो फैलोपियन ट्यूब हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जिससे महीने में एक बार ही पीरियड्स होते हैं। हालांकि सेक्स के बार कुछ नहीं बताया। सूत्रों की माने तो हंसते हुए कहां सेक्स में थोड़ी परेशान जरूर होती है…..

इस लड़की के शरीर में हैं दो योनि

बच्चा पैदा करने से लगता है डर…

ऐसा ही एक मामला 27 साल की हेजल जोन्स का सामने आया था। उनका कहना था कि उनके जवानी के समय में उन्हें पेट मे बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता था।

इस लड़की के शरीर में हैं दो योनि

हेजल ने भी खुद दुनिया के सामने आकर स्वीकार किया था कि उनके शरीर में एक नहीं दो दो योनि हैं। हेजल का कहना था कि वो डरती है कि जब बच्चा पैदा करने का समय आएगा तो उनके साथ क्या होगा।

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...