एनजीओ के लोकार्पण समारोह में पहुंचे दो-दो राज्यपाल
प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लिए आज ऐतिहासिक पल रहा। ऐसा शायद पहली बार हुआ हो जब एक एनजीओ के लोकार्पण समारोह में दो-दो राज्यपाल पहुचे हो। हालांकि यहां न किसी योजना का शुभारम्भ हुआ न ही घोषणा जिससे जिले का कोई लाभ हो सके।
दरअसल इस ट्रस्ट की ट्रस्टी बनी है जगदीश मतनहेलिया की बेटी शिवानी, जो पहले से ही एक ट्रस्ट संचालित कर रही है। वहीं जगदीश मातनहेलिया ट्रस्ट के लोकार्पण समारोह में दो प्रदेशों के राज्यपाल उत्तर प्रदेश के श्री राम नाईक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी पहुंचे। जबकि इस कार्यक्रम से जिले के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ महेंद्र सिंह समेत अन्य नेताओं ने दूरी बनाई रखी।
वहीं बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध हत्याकांड पर श्री राम नाईक ने कहा कि दोषियों को न्यायालय के मार्फ़त सजा देना राज्य सरकार का काम है। जबकि पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा के सफाए पर कहा कि योग्य सरकार बनाना राज्यपाल का दायित्व है मैं सभी को बधाई देता हूं।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)