चोरी का खुलासा,15 टीवी के साथ दो चोर गिरफ्तार

0 47

सोनभद्रः पूरा देश कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में है तो वही बन्द पड़ी प्रतिष्ठानों में चोरी करके का लाभ चोरो (arrested) द्वारा उठाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउन: जनसंख्या विस्फोट पर काबू पाने के लिए सरकार बांट रही है परिवार नियोजन किट

दरअसल मामला सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में स्थित सूर्या इंटर नेशनल होटल का है यहां 16 अप्रैल को चोरो द्वारा अंजाम दिया गया था। इस होटल में चोरो (arrested) ने बकायदा 15 एलईडी टीवी , 2 कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर , 1 इन्वर्टर यूपीएस चोरी किया था। जिसका खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस काफी प्रयासरत थी। आज सुबह रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बढौली चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक को चेक किया गया ।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउन में शटर बंद कर छान रहा था समोसा, फिर जो हुआ…

Related News
1 of 811
10 दिन पूर्व हुई थी चोरी…

जिस पर आशीष सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र स्व. प्रेमनाथ सिंह निवासी मंडी मोहाल मंडी गेट के सामने बढौली थाना रावर्ट्सगंज और श्याम गिरी पुत्र लक्षन गिरी निवासी नई बस्ती थाना रावर्ट्सगंज बैठे थे, जिनसे कागजात मांगा गया तो उन्होंने तीन दिन पूर्व बाइक चोरी करने की बात बताया। जिस पर पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर 10 दिन सूर्या इंटर नेशनल होटल में हुई चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया। फिलहाल दोनो चोरो (arrested) पर चोरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार करनर वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा , कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह , कांशीराम चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी , हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह , प्रेमलाल गुप्ता , रविकांत सरोज व अभिषेक पाण्डेय शामिल रहे।

ये भी पढ़ें..Lockdown 2.0 के बीच आज से खुलेंगी सभी दुकानें, इन पर पबंदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...