सरयू नदी में 3 दोस्तों ने लगाई ‘मौत की छलांग’, ग्रामीणों ने एक को बचाया
बहराइच–सरयू नदी में दोस्तों संग नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई है। वही एक अन्य किशोर को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकलवाया।
परिवारीजनों ने पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराने का विरोध करते हुए गोंडा बहराइच हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया। इसके बात यातायात व्यवस्था बहाल हो सका। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला किला निवासी हनी उर्फ सुरेश अपने साथी सचिन व एक अन्य साथी संग शहर से सटे सरयू नदी स्थित बरुहाघाट गए थे। घाट पर बैठे सभी किशोर सरयू नदी में नहाने के लिए नदी के किनारे पर पहुंचे। नहाने के दौरान सभी दोस्त बहाव तेज होने के कारण गहरे पानी में चले गए। नदी में तीन दोस्तों को डूबता देख अन्य दोस्त चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किशोरों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने नदी छलांग लगाई और एक किशोर को सुरक्षित बाहर निकल लाये जबकि दो किशोर नदी में डूब चुके थे। मौके पर डूबे किशोरों का पता लगाने के लिए गोताखोरो की टीम नदी में उतरी। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों का शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस बरामद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आ गई। पोस्टमार्टम के विरोध में परिजनों ने बहराइच गोंडा हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पर दरगाह एसओ डीपी श्रीवास्तव, नगर कोतवाल सर्वेंदु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया। एक साथ दो मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)