एसपी की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों को किया निलंबित, मचा हड़कंप
पकड़े गए बदमाश से मोटी रकम वसूल कर मामले रफा-दफा कर दिया, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के वजह से महकमा हुआ शर्मसार...
चंद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की वजह से पूरा विभाग शर्मसार हो गया। ताजा मामला हापुड़ जिले का है, जहां थाना सिंभावली में तैनात सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल हितेश कुमार व कांस्टेबल सतीश कुमार ने एक गुप्त… एसपी
ये भी पढ़ें..मर्द से ‘कुंवारी’ औरत बना शख्स, लोग दे रहे अपने साथ सोने का ऑफर
सूचना पर बदमाश के घर छापेमारी की जहां पर बढ़िया किस्म के हथियार बरामद हुए परन्तु सब इंस्पेक्टर व दोनों सिपाहियों ने बदमाश के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की और न ही आला-अफसरों को अवगत कराया गया।
मोटी रकम लेकर बदमाशों को छोड़ा…
यहां पुलिसकर्मियों हथियारों को अपने पास रख लिया और बदमाश के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के बदले बदमाश से मोटी रकम वसूल कर मामले अपने स्तर से रफा-दफा कर दिया ।
वहीं हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन को छापेमारी कार्रवाई की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की जांच सीओ गढ़ से कराई। सीओ गढ़ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त तीनों पुलिसकर्मियों को कप्तान ने निलम्बित कर दिया। अब पूरे प्रकरण की जांच सीओ हापुड़ करेंगे और सात दिन में रिपोर्ट कप्तान को सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)