आठ किलो चरस के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

0 47

बहराइच — एसएसबी ने उत्तराखंड ले जायी जा रही साढ़े आठ किलो चरस के साथ एक नेपाली महिला व युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये बतायी जा रही है। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

Related News
1 of 788

सशस्त्र सीमा बल 70वीं वाहिनी की बार्डर आउट पोस्ट रमपुरवा के जवान सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गश्त कर रहे थे। तभी नेपाल की ओर से दो लोग आते हुए दिखाई दिए। एसएसबी जवानों ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर वह भागने लगे। 

एसएसबी ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के लाली बाजार निवासी कमला और बल बहादुर पूर्ण को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से साढ़े आठ किलो चरस बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये है। दोनों ने बताया कि वह कैरियर के रूप में काम करते हैं और चरस की डिलेवरी देहरादून, उत्तराखंड में देनी थी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...