3.5 करोड़ की मॉर्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,बराबंकी से लखनऊ हो रही थी सप्लाई
बाराबंकी — यूपी की बाराबंकी पुलिस ने करोड़ों की मॉर्फिन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में से एक पेशेवर तस्कर है जिसके खिलाफ कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।
बताया जा रहा है कि तस्कर भारी मात्रा में मॉर्फिन को लखनऊ भेजने की तैयारी में थे। मॉर्फिन की कीमत साढ़े तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल बाराबंकी पुलिस ने इस समय मॉर्फिन तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखा है।वहीं शनिवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जैदपुर थाने के गांव टिकरा से (जो मॉर्फिन की तस्करी के लिए विख्यात है) कुछ लोग भारी मात्रा में मॉर्फिन लेकर जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम बनाई। इस टीम ने मोहम्मद अनस और मोहम्मद इरशाद को एक किलो सौ ग्राम मॉर्फिन के साथ धर दबोचा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों में से मोहम्मद इरशाद पहले भी तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है और यह पेशेवर तस्कर है।फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर ही है।इसके अलावा पुलिस इनके कारनामों को विभिन्न थानों में पता करवा रही है।