बहराइच–भारत नेपाल की सरहद पर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई है। नेपाल से तस्करी कर शराब ला रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रौवर ने बताया कि रुपईडीहा थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय को जानकारी मिली थी कि नेपाल से कुछ तस्कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेंप लाने वाले है। जिस पर उन्होने उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्रा, सिपाही रणजीत सिंह यादव, फुल्लर प्रसाद को गिरफ्तारी को भेजा। लहरपुरवा गांव के रेलवे ट्रेक के समीप दो युवकों को आता देख उन्हें रोका। इन दोनों के सामान की तलाशी लेने पर 120 पौव्वा नेपाल की डिस्टलरी में बनी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान निधिनगर संकल्पा के भटपुरवा निवासी राजेश व जैतापुर निवासी नवादीन यादव के रूप में हुई।
गिरफ्तार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)