रिसेप्शन पार्टी से लौट रही दो बहनों का अपराधियों ने किया बुरा हाल…

0 2,214

प्रदेश के आरा जिले में नशे में धुत अपराधियों ने शादी के रिसेप्शन से लौट रही दो मौसेरी बहनों को गोली मार दी। दोनों जख्मी बहनों को आरा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना आरा टाउन थाना क्षेत्र के वलीगंज धरारा चौकी के पास बीती रात की है। दोनों बहनें वाराणसी की बताई जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें..सुनवाई के दौरान महिला जज से बोला आरोपी- आप बहुत सुंदर हैं..I love you, देखें वीडियो

दोनों बहनो को मारी गोली…

घायलों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी थाना क्षेत्र के लोहता गांव निवासी मुबारक अली की 17 वर्षीया पुत्री शमा परवीन और उसकी मौसेरी बहन बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी सना उल्लाह की 16 वर्षीया पुत्री अलीशा नाज शामिल हैं।

अलीशा नाज को दाहिने हाथ में कंधे के पास गोली लगी है, जो आर-पार हो गई है। मौसेरी बहन शमा परवीन को बाएं हाथ में कोहनी के ऊपर लगी है, जो फंसी हुई है।

दो बहनों को मारी गोली

नानी के घर आई थी बहने…

Related News
1 of 792

लड़कियों के मामा ने बताया कि दोनों आरा टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला अपने नानी घर आई थीं। वहां से बुधवार की शाम वलीगंज स्थित अपने रिश्तेदार के वहां रिसेप्शन में शामिल होने गई थीं। मध्य रात्रि दोनों बहनें मामा चांद के साथ बाइक से घर लौट रही थीं।

गोली लगने से दोनो बहने जख्मी

इसी बीच वलीगंज धरहरा चौक के समीप नशे में धुत तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश आ धमके। उन्होंने पहले बाइक रोकने को कहा, लेकिन जब चांद ने बाइक नहीं रोकी, तो उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से दोनों बहनें जख्मी हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। फिलहाल दोनो खतरे के बाहर है।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...