झूठी शान की खातिर दो सम्प्रदाय आमने – सामने
एटा– एटा के नया गॉंव थाना क्षेत्र में झूठी शान की खातिर दो सम्प्रदाय आमने सामने आ गये। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व एक मुस्लिम सम्प्रदाय के युवक द्धारा दूसरे सम्प्रदाय की हिन्दू लड़की को भगाकर जबरन शादी कर ली गयी थी।
उसी को लेकर हिन्दू समुदाय के आक्रोशित लोगों ने बदले की भावना से आज दूसरे सम्प्रदाय मुस्लिम समाज की महिला को अगवा कर लिया। जिसके बाद दोनों सम्प्रदाय के लोग आमने सामनें आ गये और मारपीट, झड़प के बाद फायरिंग भी हुयी। घटना के बाद दोनों सम्प्रदाय के बीच भारी तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुए मौक़े पर जिले के आलाधिकारियों सहित मौक़े पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली नयागांव क्षेत्र के ग्राम कदरागंज का है ; जहाँ एक हिन्दू समुदाय की लड़की को पड़ोस के गांव नदराला के दूसरे सम्प्रदाय मुस्लिम समाज का लड़का गांव से भगा ले गया था। जिसे पुलिस ने काफ़ी खोजबीन करने के बाद वरामद कर लिया था और न्यायलय में लड़की ने लड़के के साथ रहने और उसके पक्ष में बयान दिया था। बताया जा रहा है घटना के बाद पड़ोसी गांव अलीपुर के मनचलो द्धारा लड़की की जाति के लोगों पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व दो मनचलों की पिटाई कर दी। आज आक्रोशित ग्रामीणों ने एक सम्प्रदाय के दंपत्ति को घेर लिया और उनको मारा पीटा और महिला को बंधक बना लिया। जिसके बाद महिला का पति गांव पहुंचा और अपने साथ हुई घटना के बारे मैं अपने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताया। जिस पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने गांव महमदपुर पर धावा बोलकर दो ग्रामीणों को खेत पर घेरकर जमकर पिटाई की और उन्हें बंधक बनाकर महिला को छोड़ने की धमकी दे दी। मामले में तनाव काफी बढ़ने के कारण मारपीट, झड़प और फायरिंग भी हुयी और दो झोपड़ियों को भी जला दिया गया है।
क्षेत्र में अभी भी भारी तनाव की स्थिति है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया, लेकिन अभी भी पूरे क्षेत्र में भारी तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर जिले के आलाधिकारी ए एस पी संजय कुमार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )