डर के साए में खाकी, यूपी पुलिस के दो अधिकारियों को मिली जान से मारने की धमकी

0 14

मेरठ — जनता की सुरक्षा का जिम्मा खाकी के कंधों पर है लेकिन अब उसी खाकी को फोन पर धमकी मिलने लगी है तो ऐसे में आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।

जी हां, ताजा मामला मेरठ का है जहां पर पुलिस के 2 बड़े अधिकारियों को उनके सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी दी गई। अधिकारियों से कॉल करने वाले व्यक्ति की गाली गलौज तक हो चुकी जिसके बाद खाकी को कॉलर के डर से अपने फोन पर उसका नंबर तक ब्लॉक करना पड़ा। देखिए मेरठ से यूपी समाचार कीये खास रिपोर्ट……….

दरअसल सुबह के 5:50 पर मेरठ के एसपी क्राइम बीपी अशोक को एक फोन कॉल आई और यह फोन कॉल उनके सीयूजी नंबर पर आई। कॉलर ने एसपी क्राइम बीपी अशोक को पहले तो धमकी दी उसके बाद अभद्र भाषा पर उतारू हो गया , बदले में एसपी क्राइम ने गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया। लेकिन कॉलर के हौसले तो देखिए कि उसने दोबारा फोन किया और दोबारा धमकी देते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। इस कॉलर का डर एसपी क्राइम बीपी अशोक को इतना बढ़ गया है कि एसपी क्राइम ने कॉलर का नंबर अपने मोबाइल में ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया और तुरंत ही मामले की जानकारी साइबर क्राइम को दी।

Related News
1 of 1,456

सुबह के 6:00 बजे एसपी सिटी रणविजय सिंह को कॉल आई। एसपी सिटी को भी कॉलर ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज देनी शुरू कर दी और धमकी देने लगा। एसपीसिटी ने सख्ती से बात की कॉलर से काफी बहस हुई जिसके बाद यह कॉल कट गई। एसपीसिटी ने तुरंत यह नंबर साइबर क्राइम को दे दिया और मामले की जांच में जुट गए।

वहीं सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज वायरल हो रहे हैं कि एसपी सिटी और एसपी क्राइम को रंगदारी के लिए फोन आया लेकिन जब हमारे संवाददाता लोकेश टंडन ने दोनों ही अधिकारियों से बात की तो उन्होंने रंगदारी का खंडन करते हुए कहा कि फोन आया था लेकिन धमकी भरा फोन था जिसके बाद कॉलर से गाली-गलौज भी हुई थी। लेकिन यह कॉल इंटरनेट कॉलिंग द्वारा आया था जिसके लिए साइबर टीम को लगा दिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की कॉल करने वाला कोई मानसिक रोगी हो सकता है।

 लेकिन सवाल ये बनता है कि कोई मानसिक रोगी क्यों करेगा मेरठ के बड़े अधिकारियों के नंबर पर ही फोन ,और क्यों देगा उन्हें धमकी। कहीं ना कहीं मामले में कोई बड़ा झोल जरूर है । लेकिन सवाल यह भी बनता है कि अगर इस तरीके से शहर के बड़े पुलिस अधिकारियों को कोई व्यक्ति फोन करके धमकी देगा तो फिर जनता की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...