बीजेपी को तगड़ा झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए दो बड़े नेता
नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक आते ही नेताओं के दल बलदलने का दौर शुरू हो गया है। नेता मौका देख पुरानी पार्टी छोड़ नई पार्टी से जुड़ने लगे हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली में देखने को मिला है।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के दो नेता धर्मवीर अवाना और राजू निर्मल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया। इन दो नेताओं के आप में शामिल होने के बाद दिल्ली बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। आप की सदस्यता ग्रहण के दौरान आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता वहां मौजूद थे।इन नेताओं के ज्वानिंग के अवसर पर आप दक्षिण दिल्ली लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं दो वरिष्ठ नेताओं का आप में स्वागत करता हूं जो कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई को मजबूती देंगे।
बता दें आप में शामिल होने वाले धर्मवीर अवाना मीठापुर वार्ड से भाजपा के पूर्व पार्षद रह चुके हैं। एक साल तक एसडीएमसी स्थाई समिति के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं और चार साल से सक्रिय सदस्य हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अवाना पार्षद आचार संहित समिति के सदस्य भी रह चुके हैं और बिजवासन विधानसभा में भाजपा के विस्तारक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके साथ-साथ 2012 से 2017 तक बदरपुर से पार्षद रह चुके हैं।
वहीं निर्मल 2017 एमसीडी चुनावों में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जिसमें वो दूसरे स्थान पर रहते हुए 7000 वोट हासिल किए थे। इसके अलावा वे दक्षिण दिल्ली में काफी सक्रिय रहे हैं और बीजेपी नेताओं के साथ भी सक्रिय रहे हैं।