लखनऊ में अखिलेश यादव के होटल को मिली इन दो विभागों की हरी झंडी…

0 29

लखनऊ– यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के नाम पर रजिस्ट्री हुई जमीन पर लाइब्रेरी, पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लॉट पर होटेल (एसपी प्रवक्ता भदौड़िया के मुताबिक विशिष्ट अतिथि गृह) खोलने के लिए जलकल व नजूल विभाग ने एनओसी दे दी है। 

Related News
1 of 1,456

एलडीए अब नगर निगम समेत अन्य विभागों से एनओसी का इंतजार कर रहा है। संबंधित विभागों की एनओसी मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर एलडीए मानचित्र जारी कर दोनों भवनों के लिए एनओसी दे देगा। विक्रमादित्य मार्ग स्थित प्लॉट (1-ए) पर अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल होटेल बनवाना चाहते हैं। विक्रमादित्य मार्ग पर ही खरीदी गई जमीन पर लाइब्रेरी बनवाने की योजना है। दोनों भूखंडों का बैनामा 2005 में हुआ था। भूखंड 1-ए का बैनामा अखिलेश और डिंपल के नाम पर है, जबकि प्लॉट-2 का बैनामा एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर है। 

बता दें कि वर्तमान में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। भूखंड का जिस वक्त बैनामा किया गया, उस समय मुलायम सिंह एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे इसलिए एलडीए के अफसरों का मानना है कि लाइब्रेरी भले मुलायम सिंह यादव के नाम पर बने लेकिन मालिकाना हक राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव ही भूखंड संख्या-2 पर लाइब्रेरी बनवाना चाहते हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...