Bigg Boss के घर में दो कंटेस्टेंट ने पार कीं अश्लीलता की सारी हदें, वीडियो हुआ वायरल

0 102

2 अक्टूबर से शुरू हुआ टीवी का सबसे चर्चित शो Bigg Boss 15 पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है। Bigg Boss 15 के उत्साही दर्शकों ने 9 अक्टूबर को पहला वीकेंड का वार एपिसोड देखा। यह एपिसोड उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पहले वीकेंड में सलमान ने अपने फैंस को खूब एंटरटेन किया। उन्होंने कंटेस्टेंट को खूब फटकार लगाई तो वहीं अपने जोक्स से लोगों को हंसाया भी। इस बीच सलमान खान ने कहा कि ये शो सुपरफास्ट स्पीड से चल रहा है।

ये उन्होंने ईशान सहगल और मायशा अय्यर के सुपरफास्ट प्यार को देखकर कहा था। दोनों एक हफ्ते के भीतर ही एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं। बिग बॉस 15 के पहले हफ्ते के दौरान घरवालों और दर्शकों ने उनके बीच गहरी दोस्ती देखी और वीकेंड का वार का पहला एपिसोड प्रसारित होने तक यह प्यार में बदल गया। नए प्रोमो के अनुसार, दोनों अब कैमरे के सामने अंतरंगी पलों को साझा करने में भी सहज महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..इस महिला वकील का फिगर देख जज साहब भी रह जाते हैं हैरान, इंस्टाग्राम पर डालती हैं बिकनी फोटोज

घर में चल रहा ईशान-मायशा का रोमांस

दरअसल शो के लेटेस्ट प्रोमो में ईशान और मायशा एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे एक साथ बिस्तर पर गले मिलते और लेटे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के कई कोजी पल इस प्रोमो में देखे जा सकते हैं। घर वाले भी अब इस नए जोड़े की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कबूल किया कि वह सिर्फ 8 दिनों में उनके काफी करीब महसूस करता है। ऐसा कहने पर मायशा ने रोका, लेकिन ईशान ने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में महसूस करता हूं कि हमारे बीच एक गहरा संबंध है और सिर्फ 8 दिन पहले मिला हूं, ऐसा महसूस नहीं होता है। मैं आपको सचमुच पसंद करता हूं।’ मायशा ने ईशान को कुछ समय देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मायशा से कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।’ इसके बाद मायशा ने कहा, ‘आप ही बोले हो न कि मैं आपकी हूं, तो मेरा कोई हक नहीं बनता न बोलने का।’ उन्होंने एक-दूसरे को प्यार से किस भी किया।

Related News
1 of 284

https://www.instagram.com/p/CU27z6BDc6T/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतबल है कि सामने आए प्रोमो वीडियो में दोनों के कई इंटीमेट मोमेंट्स है। दोनों एक-दूसरे में डूबे दिख रहे हैं। यहां तक की दोनों एक ही बेड भी शेयर कर रहे हैं। हालांकि बाकी कंटेस्टें ने आलोचना कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनीक प्रेम कहानी तेज गति से आगे बढ़ रही है। यहां तक कि सलमान ने इसे ‘फास्टेस्ट रोमांस’ बताया। रविवार के एपिसोड में भी ईशान को मायशा का बचाव करते देख सलमान ने उन्हें उनका वकील बताया और दोनों को चिढ़ाया भी।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...