बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने राज्यसभा से वापस लिया नाम !

0 12

लखनऊ –उत्तर प्रदेश व बिहार के उपचुनावों में हार के बाद अब राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा का गणित कुछ खराब होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल बीजेपी से राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले 10वें और 11वें प्रत्याशी विद्यासागर सोनकर और सलिल विश्नोई ने गुरुवार को चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है।

Related News
1 of 617

बता दें कि बीते 12 मार्च को अरुण जेटली समेत बीजेपी के 8 प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। अंतिम 2 घंटे में फिर बीजेपी ने 10वें और 11वें प्रत्याशी विद्यासागर सोनकर और सलिल विश्नोई का नामांकन दाखिल कराया था। बीजेपी की ओर से बताया गया कि इनका नामांकन एहतियातन दाखिल करवाया गया था।

बीजेपी ने अरुण जेटली (वित्त मंत्री), डॉ. अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव, अनिल अग्रवाल को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन और बहुजन समाज पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...